Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeमनोरंजनसोनी सब लेकर आ रहा है लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी ‘एकेन बाबू’...

सोनी सब लेकर आ रहा है लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी ‘एकेन बाबू’ का हिंदी वर्जन

 

मुंबई,

हिंदी मनोरंजन चैनल सोनी सब अब अपने दर्शकों के लिये लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी ‘एकेन बाबू’ का हिंदी वर्जन लेकर आ रहा है। आठ सफल वेब सीज़न और तीन हिट फिल्मों के बाद, लोकप्रिय बंगाली जासूसी कॉमेडी एकेन बाबू अब अपने हिंदी डब संस्करण के साथ टेलीविज़न पर दस्तक दे रही है। अपने अनोखे हास्य, बुद्धिमत्ता और मज़ेदार रहस्य-सुलझाने की शैली के साथ ‘एकेन बाबू’ अब देशभर के दर्शकों का मनोरंजन सिर्फ सोनी सब पर करेगा।

‘एकेन बाबू’ की कहानी एकेंद्र सेन की है ,जिनका किरदार प्रसिद्ध बंगाली फिल्म अभिनेता अनिर्बाण चक्रवर्ती निभा रहे हैं, जिन्हें प्यार से एकेन बाबू कहा जाता है। वह एक अजीबोगरीब, मूडी और खाने के बेहद शौकीन जासूस हैं, जिनकी सरलता और विचित्र आदतें अपराधियों और साथियों दोनों को ही चौंका देती हैं। यह शो पारंपरिक गंभीर क्राइम ड्रामाओं से बिल्कुल अलग है, जो दर्शकों को एक हल्का-फुल्का, मनोरंजक और दिलचस्प जासूसी अनुभव देता है। यह साबित करते हुए कि एक आम आदमी भी असाधारण रहस्यों को सुलझा सकता है।

अपना उत्साह साझा करते हुए एकेन बाबू की भूमिका निभा रहे अभिनेता अनिर्बाण चक्रवर्ती ने कहा, “एकेन बाबू बनना मेरे कॅरियर की सबसे आनंददायक यात्राओं में से एक रहा है। इन वर्षों में मुझे उनके हर पहलू को जीने का मौका मिला ।उनकी अनोखी आदतें, खाने के प्रति प्रेम, और रहस्यों को सुलझाने का उनका सरल लेकिन शानदार तरीका। एकेन बाबू की सबसे खास बात यह है कि वह किसी भी पारंपरिक जासूस की तरह नहीं हैं। वह आम इंसान की तरह हैं, मज़ेदार हैं, कभी-कभी थोड़े आलसी, लेकिन हमेशा अपने ढंग से बेहद चतुर। मुझे बेहद खुशी है कि सोनी सब उन्हें इतना बड़ा मंच दे रहा है ताकि भारतभर के दर्शक उनकी हास्यभरी और रोमांचक कहानियों का आनंद उठा सकें।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments