Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeमनोरंजनविक्की कौशल ने लिया परशुराम का रूप, 'महावतार' के लिए छोड़ा मांस-मछली-शराब

विक्की कौशल ने लिया परशुराम का रूप, ‘महावतार’ के लिए छोड़ा मांस-मछली-शराब

मुंबई 

छावा की सक्सेस के बाद विक्की कौशल अपने नए प्रोजेक्ट में लग गए हैं. उनकी नई फिल्म भी काफी बड़े पैमाने पर आने वाली है जिसके लिए उन्होंने अपनी डाइट से लेकर लाइफस्टाइल में कई बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है. विक्की कौशल जल्द ही स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ विष्णु के चिरंजीवी परशुराम पर बनने वाली कहानी में काम करेंगे. इसका टाइटल ‘महावतार’ बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट का दावा है कि इस फिल्म के लिए वह शराब-नॉनवेज तक छोड़ देंगे.

इस तरह की खबरें रणबीर कपूर को लेकर भी आई थीं. वह नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में प्रभु राम की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रणबीर कपूर श्रीराम का रोल निभाने के लिए अंडा-मांस व शराब से दूर हो गए हैं.

‘महावतार’ के लिए विक्की कौशल का त्याग
अब ‘महावतार’ के लिए विक्की कौशल ने भी कुछ ऐसा ही त्याग किया है. ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि विक्की कौशिल और अमर कौशिक ने ‘महावतार’ के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह दर्शकों को एक शानदार कहानी और विजुअल के साथ ग्रैंड एक्सीपीरियंस देना चाहते हैं. एक्टर ने तो ‘महावतार’ के लिए नॉनवेज छोड़ने का भी फैसला लिया है. अगले साल पूजा मुहूर्त के बाद फिल्म पर काम शुरू होगा.
डायरेक्टर ने भी छोड़ा नॉनवेज

सूत्रों ने बताया कि अमर कौशिक ने तो ‘महावतार’ के लिए अभी से खाने-पीने की आदतों में कई बदलाव किए हैं. वहीं विक्की कौशल भी उनसे सहमत है. वह संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ के बाद इस फिल्म पर काम करेंगे और भगवान परशुराम के किरदार को पूरी शिद्दत और शक्ति से निभाने के लिए वह भी मांस-मछली और शराब जैसी आदतों से तौबा करेंगे.
कब तक आएगी ‘महावतार’

रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘महावतार’ अगले साल अंत तक फ्लोर पर आएगी. उम्मीद की जा रही है कि 2028 तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो. बता दें विक्की कौशल इस वक्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल आएगी. पहला मौका होगा जब ये तिकड़ी पर्दे पर दिखेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments