Sunday, January 25, 2026
Google search engine
Homeमनोरंजन56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडीवुड की ‘Being’ को सिनेमा एआई...

56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडीवुड की ‘Being’ को सिनेमा एआई हैकाथॉन में विज़ुअल्स अवॉर्ड

H इंडीवुड की फिल्म ‘Being’ को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के सिनेमा एआई हैकाथॉन में बेस्ट विज़ुअल्स का अवॉर्ड

मुंबई 

इंडीवुड की एआई-जनरेटेड फिल्म बींग ‘Being’ ने 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के सिनेमा एआई हैकाथॉन 2025 में बेस्ट विज़ुअल्स फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। दुनिया भर से आए 500 से अधिक प्रविष्टियों में से चुनकर दिया गया यह सम्मान इंडीवुड के रचनात्मक सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और एआई-चालित सिनेमा में उसकी औपचारिक एंट्री को मजबूत करता है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह द्वारा नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) के साथ मिलकर आयोजित यह सिनेमा एआई हैकाथॉन देश का पहला ऐसा प्रमुख मंच रहा, जिसने फिल्म निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रचनात्मक संभावनाओं को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के 500+ क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। 48 घंटे की इस चुनौती में शीर्ष 10 टीमों को कार्यक्रम स्थल पर ही बताए गए एक रहस्यमयी विषय पर 2 मिनट की फिल्म बनानी थी। भारत के पहले एआई फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रहे इस आयोजन ने IFFI 2025 में तकनीक और रचनात्मकता के अनोखे संगम को प्रदर्शित किया।

उत्तरी केरल की धुंध से ढकी वादियों में आधारित ‘Being’ एक ऐसी बाल्यकालिक स्मृति की गूंज को दर्शाती है, जिसने हमेशा के लिए एक जीवन को बदल दिया। बचपन में फिल्म का पात्र ‘ओरेकल’ से डरता है—एक ऐसा रहस्यमयी रूप जो दादी की चेतावनियों, लोककथाओं और मंदिर के नगाड़ों की गूंज से बना था। उसके सपनों में यह ओरेकल लाल रंग में लिपटा नजर आता था, जो बरगद की जड़ों के बीच फुसफुसाहट की तरह सरकता था। फिल्म की भावनात्मक प्रेरणा बचपन में कुम्माटी आकृतियों से जुड़े भय और बड़े होकर उसे नए नजरिये से समझने की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments