Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeराष्ट्रीयइतिहास रच दिया ‘श्री हनुमान चालीसा’ ने, भारत का पहला वीडियो जो...

इतिहास रच दिया ‘श्री हनुमान चालीसा’ ने, भारत का पहला वीडियो जो YouTube पर 5 अरब से ज्यादा बार देखा गया

मुंबई 

'श्री हनुमान चालीसा' YouTube पर 5 अरब से भी ज्यादा बार देखा जाने वाला भारत का पहला वीडियो बन गया है। भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की लिस्ट में यह सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर आए वीडियो ने 2 अरब व्यूज का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। वहीं, 'श्री हनुमान चालीसा' को 5 अरब से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो 10 मई, 2011 को रिलीज हुआ था और इसमें टी-सीरीज के दिवंगत गुलशन कुमार नजर आते हैं। 14 साल पुराने इस वीडियो को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इस वीडियो में हरिहरन की आवाज और ललित सेन का म्यूजिक दिया गया है। इसने कई बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया है। आप जानकर हैरान होंगे कि दूसरे नंबर पर बॉलीवुड का कोई हिंदी गाना नहीं है।

दूसरे नंबर पर कौन सा वीडियो?

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में 'श्री हनुमान चालीसा' केबाद कोई हिंदी नहीं बल्कि पंजाबी गाना है। जी हां, दूसरे नंबर पर पंजाबी गाना 'लहंगा' है, जिसे 1.8 अरब व्यूज मिले हैं। इसके बाद हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' और तमिल गाना 'रॉडी बेबी' हैं। इन दोनों वीडियोज को 1.7 अरब व्यूज मिले हैं। इनके अलावा, टॉप लिस्ट में 'जरुरी था', 'वास्ते', 'लॉन्ग लाची', 'लुट गए', 'दिलबर' और 'बम बम बोले' जैसे दूसरे लोकप्रिय भारतीय वीडियो भी शामिल हैं।

दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे गए ये वीडियो

भारत के अलावा, हम अगर दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की बात करें तो इस लिस्ट में 16.38 अरब व्यूज के साथ 'बेबी शार्क डांस', 8.85 अरब व्यूज के साथ 'डेस्पैसिटो', 8.16 अरब व्यूज के साथ 'व्हील्स ऑन द बस', 7.28 अरब व्यूज के साथ 'बाथ सॉन्ग' और 7.12 अरब व्यूज के साथ 'जॉनी जॉनी यस पापा' जैसे वीडियो टॉप में हैं। इन चुनिंदा ग्लोबल वीडियो की लीग में 'श्री हनुमान चालीसा' भी शामिल हो गया है।

पहले भी बना चुका है रिकॉर्ड

इस वीडियो ने पहली बार कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है। साल 2023 में भी इसने इतिहास रचा था। तब यह 3 बिलियन व्यूज वाला भारत का पहला वीडियो बना था।

हनुमान चालीसा के रिकॉर्ड तोड़ वीडियो में गुलशन कुमार भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो की लम्बाई 9.42 मिनट की है। वीडियो टी-सीरीज ने 2011 में बनाया था जिसको अब 14 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। वीडियो को 2 करोड़ लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस पर 30 लाख के करीब कमेंट्स भी किए गए हैं। साथ ही यूजर्स ने इस वीडियो के 5 अरब व्यूज पार करने पर खुशी भी जाहिर की है। यह यू-ट्यूब पर अबतक देखे गए टॉप 10 वीडियोज में से एक है। 

श्री हनुमान चालीसा को ललित सेन ने रचा है। इस वीडियो का निर्देशन शंभू गोपाल ने किया है। हरिहरन की मखमली आवाज में उपलब्ध यह वीडियो दुनियाभर में श्रद्धालुओं के लिए आस्था, विश्वास और शक्ति का एक स्रोत बनी हुई है जिसे लाखों लोग रोज देखते और सुनते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गुलशन कुमार ने बेटे ने जाहिर की खुशी

इस मौके पर टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा है कि हनुमान चालीसा करोड़ों लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है, मेरे दिल में भी। मेरे पिता, श्री गुलशन कुमार जी ने अपना जीवन आध्यात्मिक संगीत को हर घर तक पहुंचाने में लगा दिया था। 5 अरब व्यूज पार करना और यूट्यूब के अब तक के टॉप 10 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शामिल होना सिर्फ एक डिजिटल उपलब्धि नहीं है। यह इस देश में लोगों की अटूट भक्ति को दिखाता है।

'हनुमान चालीसा' के कई वर्जन को छोड़ा पीछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब पर 'हनुमान चालीसा' के कई वर्जन हैं। इन सब के बीच सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और व्यूज के मामले में टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के इस वीडियो के बाजी मार ली है। इस वीडियो को शंभू गोपाल ने डायरेक्ट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments