Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeमध्य प्रदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से की मन की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से की मन की बात

राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीवी पर देखा और सुना कार्यक्रम

भोपाल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर टेलीविजन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को देखा और सुना।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में विशेष रूप से संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, वंदेमातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों, अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण, हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन एमआरओ फेसिलिटी का उद्घाटन, भारतीय नौसेना की उपलब्धियों, कृषि क्षेत्र में देश की बड़ी उपलब्धियों, कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी, इसरो की अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता, चंद्रयान-3 की सफलता, रामबन सुलाई हनी को जीआई टैग, भारत के हनी प्रोडक्शन में नये रिकार्ड, हरियाणा के कुरूक्षेत्र में महाभारत अनुभव केन्द्र, यूरोप के लातविया में यादगार गीता महोत्सव, गुजरात के नवानगर के जाम साहब महाराजा दिग्विजय सिंह के महान कार्य, नेच्युरल फार्मिंग,दक्षिण भारत में नेच्युरल फार्मिंग, काशी तमिल संगम, आईएनएस 'माहे' को भारतीय नौसेना में शामिल करना, नौसेना से जुड़े टूरिज्म, सर्दियों से जुड़े टूरिज्म, विंटर टूरिज्म, विंटर गेम्स, वैड इन इंडिया अभियान, भगवान बुद्ध के पावन अवशेषों को लेकर दुनियाभर के लोगों में गहरा जुड़ाव, वोकल फॉर लोकल, भारतीय महिला टीम की आईसीसी महिला विश्व कप में जीत, टोकियो में डीफ-ओलिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, महिला खिलाड़ियों की कबड्डी वर्ल्ड कप में जीत, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, महिला टीम की ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत, इन्ड्यूरेंस स्पोटर्स की नई खेल संस्कृति और 'फिट इंडिया संडेस ऑन साइकिल' आदि का उल्लेख किया।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले श्री दुर्गादास उईके, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments