Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़भय का संदेश: नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को घर के बाहर धमकी...

भय का संदेश: नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को घर के बाहर धमकी भरा पर्चा चिपकाया

जशपुर

छत्तीसगढ़ के जशपुर में नक्सलियों ने सुलेसा गांव के पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर धमकी से भरा पर्चा चिपकाया है. PLFI माओवादी संगठन के पर्चे पर उपसरपंच को धमकी दी गई है कि अगर वे नक्सल संगठन के खिलाफ राजनीति करेंगे, तो उन्हें जान-माल से हाथ धोना पड़ेगा.

बता दें, पूर्व उपसरपंच के घर चस्पा किए गए पर्चे पर लिखा है कि आप हमारे आदमी के साथ ज्यादा राजनीति कर काम में बाधा डाल रहे हैं. पहले भी आपने हमारे काम में बाधा डाला था, जिसे नक्सल संगठने ने नजर-अंदाज कर दिया था. लेकिन अब फिर से आप राजनीति कर हमारे काम के बीच में आ रहे हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर आपने अगली बार ऐसा किया, तो आप पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आपको जान-माल की हानि होगी.

SP शशिमोहन सिंह ने इस मामले में कहा कि नक्सल पर्चे की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सली पर्चा जब्त कर लिया है. जशपुर जिला साल 2018 से नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और नक्सल मूवमेंट भी यहां नहीं है. चूंकि यह पर्चा नक्सल संगठन के नाम से मिला है, इसलिए पुलिस मामले में संवेदनशीलता से आगे की जांच कर रही है. इसके अलावा रंजिशों के तहत भी कई बार ऐसे कार्य किए जाते हैं, इसलिए उस एंगल से भी पुलिस इसकी जांच कर रही है.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी उपसरपंच के घर उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सली पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं ये कहना गलत है. जिस तरह से पर्चे फेंके गए हैं, दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. हमने इसके लिए डीजीपी, एसपी और एडिशनल एसपी से बात की है. परिवार को पूर्ण रूप से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments