Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
Homeमध्य प्रदेशसेफ बेबी’ मिशन सफल: सागर में मिली शिवपुरी की नवजात, आरोपी शारदा...

सेफ बेबी’ मिशन सफल: सागर में मिली शिवपुरी की नवजात, आरोपी शारदा आदिवासी गिरफ्तार

शिवपुरी
 शिवपुरी जिला अस्पताल से शारदा आदिवासी नाम की महिला एक दिन की नवजात बच्ची को चुराकर लगभग 280 किलोमीटर दूर पहुंच गई थी। पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की मदद और घेराबंदी से आरोपी महिला को सागर में एक बस से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सुरक्षित बरामद कर सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब आरोपी महिला को शिवपुरी लाकर उससे पूछताछ करेगी।

जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से एक महिला द्वारा नवजात बच्ची के चोरी किए जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त आरोपी महिला को पकड़ लिया है। शिवपुरी के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची को चुराने के बाद महिला एक बस के माध्यम से सागर जिले तक पहुंच गई थी। सागर में पुलिस ने इस महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। नवजात बच्ची को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है और उसे सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी महिला को शिवपुरी लाया जा रहा है और पुलिस अब इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए इससे पूछताछ करेगी।

30 हजार का ईनाम घोषित किया था

जिला अस्पताल से बुधवार सुबह अज्ञात महिला आदिवासी प्रसूता की एक दिन की बच्ची चोरी करके ले गई थी। महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वारदात के बाद आईजी ने महिला का पता बताने वाले को 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। बताया जाता है कि बामौरकलां के विशुनपुरा निवासी रौशनी पत्नी सुनील आदिवासी उम्र 23 साल को 27 अक्टूबर को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 27-28 अक्टूबर की दरम्यानी रात 1:56 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेटरनिटी विंग के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती करवाया गया। इसी क्रम में 28 अक्टूबर की रात एक अज्ञात महिला प्रसूता की ननद रामवती से मिली।

प्रसूता महिला के परिजनों से संपर्क बढ़ाया

पुलिस और परिजन के अनुसार आरोपी महिला ने रामवती से बातें करते हुए खुद को उनके गांव की आशा कार्यकर्ता की रिश्तेदार बता कर पहचान कर ली। उसने अपना नाम लता आदिवासी बताया। वह पूरी रात उनके संपर्क में रही, वह प्रसूता के लिए खाने पीने का सामान, चाय-दूध आदि भी लेकर आई।

बहाने से उठाई बच्ची और फरार हो गई
29 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजकर 48 मिनट पर वह महिला प्रसूता व उसकी सास से यह कहकर बच्ची को बेड से उठा लाई कि, वह बच्ची को अपने पति सुनील को खिलाने के लिए ले जा रही है। इसके बाद वह बच्ची को लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने महिला की तलाश में शहर भर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ साथ बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि जगह पर तलाश किए।

पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की पड़ताल के निर्देश दिए। पुलिस को छानबीन के दौरान महिला के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महिला की पहचान बड़ागांव निवासी शारदा आदिवासी के रूप में हुई है। वह आपराधिक किस्म की महिला बताई गई है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि महिला पर पूर्व में भी चोरी संबंधी एक अपराध दर्ज हो चुका है। इस दौरान पुलिस इस महिला तक पहुंच गई। बताया जाता है कि उक्त महिला इस नवजात बच्ची को लेकर सागर जाने वाली बस में बैठकर निकली है।
सागर पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी तो पकड़ी गई

शिवपुरी पुलिस ने सागर पुलिस से संपर्क किया और बच्चा चोर महिला की जानकारी, फोटोग्राफ व सीसीटीवी फुटेज शेयर किए थे। इधर सागर एसपी, एएसपी और तमाम थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था। जिसमें भैंसा के पास ललितपुर की तरफ जाने वाली बस में महिला मिल गई। पूछताछ में पहले तो उसने बच्ची को अपनी बताया, बाद में पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो उसने बता दिया कि वह चोरी करके लाई है।

जांच होगी, पूछताछ करेंगे- एसपी

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि हमें जो इनपुट मिले थे, उसके आधार पर हमने सागर पुलिस को दी। उक्त सूचना के आधार पर सागर पुलिस ने महिला को एक यात्री बस से गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का वहां के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है बच्ची पूर्णत: स्वस्थ है। सुबह महिला और बच्ची शिवपुरी लाकर पूछताछ करेंगें।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची के चोरी किए जाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता पर बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मामले में शिवपुरी पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस ने सक्रियता से उक्त मामले का खुलासा किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments