Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
Homeमनोरंजनडिंपल कपाड़िया का मजेदार खुलासा: अक्षय कुमार की हरकतों से परेशान सास...

डिंपल कपाड़िया का मजेदार खुलासा: अक्षय कुमार की हरकतों से परेशान सास ने कही ये बात!

मुंबई

अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया के बीच अक्सर कैमरे के सामने एक दोस्त जैसा बॉन्ड दिखता है। इस वक्त डिंपल कपाड़िया, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार का एक वीडियो चर्चा में है जिसमें एक्ट्रेस अपने दामाद से खफा नजर आ रही हैं। अपने दामाद की शिकायत डिंपल जैकी श्रॉफ से करती दिख रही हैं।

डिंपल और राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना के हसबैंड अक्षय कुमार जितना मजाकिया बड़े पर्दे पर दिखते हैं, रियल लाइफ में भी लगभग वो वैसे ही रहते हैं। अक्सर अक्षय अपनी सासु मां डिंपल के साथ कैमरे पर मस्ती करते दिख जाते हैं।

बस के अंदर डिंपल के साथ दिख रहे अक्षय
अब ये नया वीडियो बस के अंदर का दिख रहा है जिसमें डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ साथ सफर करते दिख रहे हैं। डिंपल इस वीडियो में सीट पर बैठी हुई दिख रही हैं, वहीं अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ खड़े दिख रहे हैं। उनकी कुछ बातचीत में सुनाई दे रही हैं जिसमें डिंपल दामाद अक्षय की शिकायत करती दिख रही हैं। वो कहती नजर आ रही हैं- तूने ऐसे ही किया होगा। इसके बाद वो जैकी श्रॉफ से भी कहती हैं- ये ऐसे ही हमेशा मेरे साथ करता है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं- सास और दामाद एक ऐज के लग रहे। हालांकि, बता दें कि दोनों में 10 साल के उम्र का अंतर है। जहां अक्षय 58 साल के हैं वहीं डिंपल कपाड़िया 68 साल की हैं। कुछ ने कहा- मस्त जोड़ी है सास-दामाद की।

अक्षय को उनकी सासु मां शरारती बता चुकी हैं
बता दें कि अक्षय को उनकी सासु मां अपने कई इंटरव्यूज में शरारती बता चुकी हैं। डिंपल ने कहा था, 'मैं उन्हें बहुत से लोगों से मिलते-जुलते देखती हूं और उन्हें आपके साथ बैठकर बास्केटबॉल या ताश खेलने में बहुत मजा आता है। वो आपके साथ बैठकर बातें करते हैं और आपको बहुत अच्छा महसूस कराते हैं। वह बहुत शरारती हैं और मुझे ढूंढकर ये सब करते हैं।' अक्षय और डिंपल के पहले भी कई ऐसे वीडियोज़ सामने आ चुके हैं।

डिंपल कपाड़िया की शादी और बच्चे
डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक गिनी जाती रही हैं। उन्होंने साल 1973 में राजेश खन्ना से शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां, ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। हालांकि साल 1982 के बाद से डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं और दोनों बेटियों को उन्होंने अकेले पाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments